शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया 5 जी सर्विसेज का शुभारंभ
ऋषिकेश, 21 फरवरी
क्षेत्रीय विधायक और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जियो की 5 जी सर्विसेज का शुभारंभ किया। अब तीर्थनगरी ऋषिकेश समेत उत्तराखंड के छह शहर इस सेवा से जुड़ चुके हैं।
मंगलवार शाम त्रिवेणी घाट पर 5 जी सर्विसेज को लॉन्च करते हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन पर कार्य करते हुए जियो देश में बहुत तेजी से अपनी 5 जी सेवाओं का विस्तार कर रहा है।
जियो ने उत्तराखंड के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाई है।
इस सेवा से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु लाभान्वित होंगे और जी-20 सम्मलेन में राज्य का डिजिटल देवभूमि के रूप में उचित प्रतिनिधित्व करने में सहयोग प्राप्त होगा। यही नहीं इससे पर्यटन, विनिर्माण, एसएमई, ई-शासन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग और आईटी के क्षेत्रों में विकास के नए अवसर खुलेंगे।
मौके पर जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, मंडलाध्यक्ष सुमित पंवार, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, महामंत्री नितिन सकसेना, पवन शर्मा, रंजन अंथवाल, जिओ के स्टेट हेड गौरव आनंद, स्टेट सेल्स हितेश उनदाविया, योगेंद्र सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शाह, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष सतीश पाल, दीपक बिष्ट, पार्षद शिव कुमार गौतम, राजेंद्र बिष्ट, हरीश तिवाड़ी आदि उपस्थित रहे।