होली में मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री रोकने को विभागीय कार्रवाई
ऋषिकेश,21 फरवरी
आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने के लिए कंफेक्शनरी, किराना स्टोर आदि प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्रवाई। मिलावट की आशंका में टमाटर सॉस, पैकेट बंद जूस, ठंडई और म्योनिज का सैंपल लिया। इस दौरान बिना लाइसेंस संचालित किराना स्टोर के संचालक को नोटिस भी थमाया।
मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने ऋषिकेश के रेलवे रोड, जीवनी माई रोड आदि में व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर चेकिंग अभियान चलाया। खासकर कंफैक्शनरी, किराना स्टोर और बेकरी में। इस दौरान विभागीय टीम ने खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, लेबल, एक्सपाइरी डेट आदि की गहनता से जांच की। औचक कार्रवाई से बाजार में हड़कंप की स्थिति रही।
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि रेलवे रोड पर संचालित एक दर्जन से अधिक कंफेक्शनरी , किराना स्टोर पर छापेमारी की। बताया की खाद्य सामग्री के नमूनों को जांच के लिए अधिकृत प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट में नमूना फेल होने पर संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बताया कि कार्रवाई के दौरान एक किराना स्टोर बगैर लाइसेंस के संचालित हो रही थी, जिसके स्वामी को नोटिस जारी किया गया। निर्धारित समय पर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।