ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक पैथोलॉजी लैब के अधिकृत क्लेक्शन सेंटर का उद्घाटन बाल रोग विशेषज्ञ डॉ विनीता पूरी ने किया। इस अवसर पर डॉ विनीता पुरी ने कहा कि टाटा 1mg लैब्स विश्वसनीय परीक्षण लैब है, जिसका लाभ अब रोगियों को मिलेगा।
ऋषिकेश कलेक्शन सेंटर हेड संजय डिमरी ने कहा कि सभी जांच अच्छी गुणवत्ता और किफायती दरों के साथ की जाएंगी। सभी जांच ऋषिकेश कलेक्शन सेंटर के सभी सैंपल देहरादून लैब में कंपनी की लैब द्वारा किए जाएंगे जो कि विश्व स्तरीय लैब है। हैड निशान्त जोहरी ने कहा हमारा ध्यान अनेक सेंटर ना होकर सिर्फ क्वालिटी और किफायती दरों से टेस्ट करने पर है जो कि ऋषिकेश में मात्र एक कलेक्शन सेंटर से सारी सुविधा दी जाएंगी।
मौके पर नितिन गोयल ,हेमंत ननकोटी, शुभम शर्मा उपस्थित रहे।