ऋषिकेश फायरिंग केस: तीन शूटर गिरफ्त में, तीन तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद

ऋषिकेश, 17 जुलाई। तीर्थनगरी ऋषिकेश में हुई फायरिंग की सनसनीखेज वारदात का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस और एसओजी टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से तीन देशी तमंचे, जिंदा कारतूस और वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की गई है। फिलहाल हर्ष चौधरी और पार्षद लव कांबोज की तलाश जारी है।


गुरुवार को ऋषिकेश कोतवाली में पत्रकार वार्ता के दौरान दुस्साहसिक वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक देहात जया बलूनी ने बताया कि 12 जुलाई को शिव विहार कॉलोनी निवासी वैभव रावत ने कोतवाली ऋषिकेश में शिकायत दर्ज कराई थी कि बैराज रोड पर कुछ अज्ञात युवकों ने उन पर अचानक फायरिंग कर दी और फरार हो गए। हमले में हर्ष चौधरी उर्फ हर्ष जाट, लव कांबोज समेत अन्य के नाम सामने आए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने विशेष टीमें गठित कर त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। बताया कि पुराने विवाद की रंजिश में गोलियां चली।

CCTV फुटेज, मुखबिर और टीम वर्क से सफलता

पुलिस अधीक्षक देहात ने बताया कि गहन छानबीन और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद पुलिस को अहम सुराग मिले। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीन आरोपियों —हिमांशु (19) उर्फ प्रशांत कुमार, दीक्षित कुमार (19) निवासी ननहेड़ा, भगवानपुर, हरिद्वार और विशाल कश्यप (20) उर्फ सूटर निवासी तांशीपुर, मंगलौर, हरिद्वार को 17 जुलाई को खांडगांव पार्किंग के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि हिमांशु के पास से एक देशी तमंचा 12 बोर और 1 जिंदा कारतूस, दीक्षित और विशाल के कब्जे से दो देशी तमंचे 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। वारदात में वाहन i20 (HR-29 AP 6019) इस्तेमाल हुआ था।

क्या था फायरिंग का कारण?

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी हर्ष चौधरी का वैभव रावत से पुराना विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में हर्ष ने अपने साथियों को बुलाकर हमला करवाया। फिलहाल हर्ष चौधरी और लव कांबोज की तलाश जारी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी और उनके आपराधिक इतिहास की भी गहन जांच की जा रही है।

पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता

इस कार्यवाही में उप निरीक्षक योगेश चन्द खुमरियाल, उप निरीक्षक निखिलेश बिष्ट, विनय शर्मा सहित SOG व थाना पुलिस की संयुक्त टीमों ने अहम भूमिका निभाई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद