दर्दनाक हादसा: चिन्यालीसौड़ के पास डंपर खाई में गिरा, एक की मौत, दो घायल

👇नीचे देखिए रेस्क्यू का लाइव वीडियो
उत्तरकाशी, 17 जुलाई। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। गुरुवार को रोतल गांव के पास एक डंपर (UK10C 8081) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें सवार तीन में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट चिन्यालीसौड़ को थाना धरासू के माध्यम से अलर्ट किया गया। SI सचिन रावत के नेतृत्व में SDRF टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई, वहीं एक अन्य टीम पोस्ट उजेली, उत्तरकाशी से भी मौके पर भेजी गई।
घटनास्थल पर SDRF, स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। एक घायल को ट्रक के मलबे से जोखिमपूर्ण स्थिति में निकालकर 108 एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं मृतक युवक के शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर पुलिस को सौंपा गया।
मृतक का विवरण:
अजय सिंह (25) पुत्र चन्दन सिंह निवासी: ग्राम कुमराडा, चिन्यालीसौड़

घायलों का विवरण:
1. सूरज सिंह (26) पुत्र शैलेन्द्र निवासी: ग्राम कुमराडा, चिन्यालीसौड़

2. रामशंकर (50) पुत्र चन्द्रमोहन निवासी: ग्राम रोंतल, चिन्यालीसौड़
स्थिति: गंभीर रूप से घायल, CHC चिन्यालीसौड़ से हायर सेंटर दून अस्पताल रेफर किया गया।

👉 एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है। SDRF की तत्परता और सूझबूझ से दो लोगों की जान बच पाई, जबकि एक परिवार को अपने लाल की असमय मौत से गहरा आघात पहुंचा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद