
देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड की बेटी पूजा चंद, जो कि लेक चंद और सुरजी चंद की बेटी तथा नेवी ऑफिसर कमांडर सुजीत की पत्नी हैं, ने मिसेज वर्ल्ड इंटरनेशनल 2025 में “सोशल इंफ्लुएंसर विनर” का खिताब जीतकर न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश को गर्वित किया है।
करीब 25,000 प्रतिभागियों में से चुनकर पूजा ने टॉप 150 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई। उन्होंने न केवल अपनी सुंदरता बल्कि अपनी व्यक्तित्व, उद्देश्य और प्रभावशाली उपस्थिति से अंतरराष्ट्रीय मंच पर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
यह प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता 8 से 12 जुलाई तक दी लीला एम्बिएंस, गुरुग्राम में आयोजित की गई, जिसका आयोजन Mrs. Barkha Nangia (संस्थापक – Mrs. World International व Glamour Gurgaon) द्वारा किया गया था।
देहरादून का प्रतिनिधित्व करते हुए पूजा ने साबित किया कि सौंदर्य और संवेदनशीलता का मेल विश्व को बदलने की ताकत रखता है। वह PC Crafts Planet की संस्थापक हैं — एक डिजिटल प्लेटफॉर्म जो सस्टेनेबल आर्ट और पर्यावरण-हितैषी क्राफ्ट को समर्पित है। उनकी इस क्रिएटिव पहल ने उन्हें 4 लाख से अधिक सोशल मीडिया फॉलोअर्स की मजबूत कम्युनिटी से जोड़ा है, जिसमें यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि प्लेटफॉर्म शामिल हैं।
पूजा की यह जीत सिर्फ एक खिताब नहीं, बल्कि एक संदेश है — “जब कला उद्देश्य से जुड़ती है, तो वह वैश्विक बदलाव की प्रेरणा बन सकती है।”