
ऋषिकेश, 19 जुलाई। कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर सरकार सख्त हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद प्रशासन ने नीलकंठ कांवड़ मार्ग पर एक बड़ा कदम उठाया है। औचक छापेमारी में कई होटल-रेस्टोरेंट भी जांच के घेरे में आए हैं।
शनिवार को फूड एंड ड्रग विभाग की टीम ने क्षेत्र के होटल, रेस्टोरेंट और मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान कई मेडिकल स्टोर बिना आवश्यक लाइसेंस, पंजीकरण, और स्टाफ के पाए गए। ऐसे सभी दुकानों को तुरंत सील कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक नीलकंठ कांवड़ यात्रा मार्ग पर मेडिकल स्टोरों और होटलों का औचक निरीक्षण किया गया। कई मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस और मानकों के विरुद्ध संचालित करते पाए गए। मौके पर ही स्टोर किए गए सील, संचालन पर तत्काल रोक।
कांवड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर सख्त निगरानी। बताया कि श्रद्धालुओं से फीडबैक लेकर हो रही व्यवस्थाओं की समीक्षा।
सख्त चेतावनी
विभाग के अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी ने स्पष्ट शब्दों में कहा “कांवड़ियों की सुरक्षा में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। खाद्य और मेडिकल सुविधाओं पर हमारी कड़ी नजर है। जहां गड़बड़ी मिलेगी, वहां तुरंत कार्रवाई होगी।”
फीडबैक से सुधार की पहल
प्रशासन लगातार कांवड़ियों से फीडबैक लेकर व्यवस्था सुधारने में जुटा है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं को पौष्टिक भोजन और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हर हाल में उपलब्ध कराई जाएगी।