-राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से दिल्ली में मिला एक प्रतिनिधिमंडल
ऋषिकेश, 24 फरवरी। डांडा नागराजा धार्मिक क्षेत्र और कोट ब्लॉक के क्षेत्रवासियों का एक शिष्टमंडल सिंगटाली मोटर पुल के शीघ्र निर्माण और जल्द वित्तीय स्वीकृति जारी करने के लिए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से नई दिल्ली स्थित बीजेपी के मुख्यालय में मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल में सांसद प्रतिनिधि संजय बलूनी, विधायक प्रतिनिधि सुबोध नौटियाल, पूर्व प्रधान दलबीर सिंह तड़ियाल और दिनेश चंद नैथानी शामिल रहे।
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से जल्द से जल्द मोटर पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जाए, क्योंकि यह पुल पूरे कोट ब्लॉक, पौड़ी, एकेश्वर, पोखरा थलीसैंण, बीरोंखाल, रामनगर दोनों मंडलों के 1 हजार से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे। अनिल बलूनी का गांव नकोट इस मार्ग से जुड़ता है।
प्रतिनिधिमंडल ने पुल का कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार इस पुल के निर्माण में हीला हवाली कर रही है, जिसकी वजह से क्षेत्रवासियों में बहुत निराशा है। साथ ही राज्य सरकार के रवैए से आक्रोश भी है। सांसद अनिल बलूनी ने पुनः दोहराया कि में पूर्व में राज्य के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और पीडब्लूडी सचिव को जल्द कार्य शुरू के लिए निर्देशित क्या गया है। यदि राज्य सरकार मोटर पुल का कार्य भारत सरकार के माध्यम से करवाना चाहती है तो राज्य सरकार के अनुमोदन के उपरांत ही मोटर पुल के वित्तीय स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जाएगा। राज्य सरकार को जल्द ही प्रस्ताव, भारत सरकार को भेजना चाहिए।
कहा हर हाल में बनकर रहेगा सिंगटाली मोटर पुल।