
देहरादून, 29 जुलाई। देहरादून जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की 31 जुलाई गुरुवार मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। सभी छह विकासखंडों की मतगणना के लिए जरूरी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी एवं कार्मिक नोडल अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में मतगणना कार्मिकों का तीसरा और अंतिम रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ। इसके साथ ही पार्टी, पाली और ब्लॉक के आधार पर कार्मिकों को मतगणना टेबल आवंटित कर दी गई है।
1095 बूथों के लिए 235 टेबल, दो पालियों में होगी मतगणना
31 जुलाई को सुबह 8 बजे से पंचायत चुनाव की मतगणना प्रारंभ होगी। देहरादून जनपद के 1095 मतदान केंद्रों की मतगणना 235 टेबलों पर की जाएगी। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक सहित चार कार्मिक तैनात रहेंगे।
मतगणना दो पालियों में आयोजित होगी
प्रथम पाली: सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक
द्वितीय पाली: शाम 8 बजे से अगले दिन सुबह 8 बजे तक
यदि निर्धारित समय में मतगणना पूर्ण नहीं होती, तो प्रथम पाली के कार्मिक शेष कार्यभार संभालेंगे।
विकासखंडवार टेबल विवरण:
चकराता – 24 टेबल
कालसी – 24 टेबल
विकासनगर – 60 टेबल
सहसपुर – 50 टेबल
रायपुर – 30 टेबल
डोईवाला – 47 टेबल
चकराता के कार्मिक 30 जुलाई को होंगे रवाना
दूरस्थ क्षेत्र चकराता के लिए मतगणना में तैनात कार्मिकों को एक दिन पूर्व यानी 30 जुलाई को रवाना किया जाएगा, जिससे वे समय से मतगणना स्थल पर पहुंच सकें।
अंतिम प्रशिक्षण और निर्देश
मंगलवार को नीबूवाला स्थित केंद्र पर सभी मतगणना कार्मिकों को अंतिम प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें उन्हें मतगणना की सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। कार्मिकों को अपने निर्धारित स्थल पर समय से पहुंचने के निर्देश भी सख्ती से जारी किए गए हैं। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी वी. के. ढौंडियाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रंजीत सिंह चौहान, एडीआईओ अंकुश पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
“जिला प्रशासन ने अपील की है कि मतगणना के दौरान सभी कार्मिक संयम, सतर्कता और निष्पक्षता से कार्य करें ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न किया जा सके।”