रेड फोर्ट स्कूल में बाघों की दहाड़! छात्रों ने दिखाया उत्साह

ऋषिकेश, 29 जुलाई: विश्व बाघ दिवस पर रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, विस्थापित पशुलोक में मंगलवार को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और बाघों की महत्ता को रेखांकित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्या तरंग बेली, उप-प्रधानाचार्य देवेंद्र बिष्ट एवं आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों ने मिलकर वन्यजीवों और प्रकृति के संरक्षण के संकल्प के साथ किया।
मुख्य अतिथि सहायक वन संरक्षक (ACF), राजाजी टाइगर रिज़र्व मोतीचूर रेंज अजय लिंगवाल ने बाघों की पारिस्थितिकी में भूमिका, संरक्षण की चुनौतियों एवं समाधान पर विचार साझा किए। उन्होंने छात्रों को बाघों की घटती संख्या और मानव-वन्यजीव संघर्ष पर गहन जानकारी दी।
विशिष्ट अतिथि डॉ. आकांक्षा एवं पंकज जोशी, सदस्य – WWF, सागर ठाकुर, प्रसिद्ध वाइल्डलाइफ फ़ोटोग्राफ़र, राजीव खत्री, प्रियंका नेगी, अध्यक्ष वसुंधरा फाउंडेशन, प्रयास एनजीओ की टीम के सदस्य रहे।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की। प्रश्नोत्तर सत्र, संवाद और प्रस्तुतियों के माध्यम से उन्होंने यह साबित किया कि आने वाली पीढ़ी पर्यावरण और जैव विविधता को लेकर न केवल संवेदनशील है, बल्कि बदलाव की दिशा में अग्रसर भी।
विद्यालय समन्वयक अमित गांधी के संचालन में चले कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य मनोज बिष्ट, विनोद बिष्ट, यशवंत चौहान, मनोज रावत, नीरज, सूरज आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद