
देहरादून, 5 अगस्त। उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में भारी वर्षा और अतिवृष्टि के कारण उत्पन्न आपदा पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले मौसम पूर्वानुमान की जानकारी अवश्य लें और सुरक्षित यात्रा को प्राथमिकता दें।
बीकेटीसी अध्यक्ष द्विवेदी ने जानकारी दी कि चारधाम यात्रा मार्ग पर स्थित समिति की सभी धर्मशालाएं और विश्रामगृह तीर्थयात्रियों के लिए निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। यह सुविधा विशेष रूप से बारिश के मौसम में अतिवृष्टि और आपदा की स्थिति को देखते हुए तत्काल प्रभाव से लागू की गई है।
उन्होंने बताया कि अब किसी भी आपदा की स्थिति में तीर्थयात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके लिए आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
बारिश से बाधित हो रही है चारधाम यात्रा
बदरीनाथ और केदारनाथ यात्रा मार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन और मार्ग अवरोध की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे यात्रियों को समय पर गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। ऐसे में बीकेटीसी ने यात्रियों की आवासीय आवश्यकताओं को देखते हुए यह राहत निर्णय लिया है।
इन स्थानों पर उपलब्ध हैं बीकेटीसी के विश्रामगृह?
ऋषिकेश, देवप्रयाग, टिहरी, घनशाली, पौड़ी, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, चमोली, नंदप्रयाग, जोशीमठ और श्री बदरीनाथ धाम।
इन स्थानों पर अब तक तीर्थयात्रियों से सीमित शुल्क लिया जाता रहा है, परंतु अब आपदा की स्थिति में संपूर्णतः निशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी।