हरिद्वार-मोतीचूर रेलमार्ग पर लैंड स्लाइड: दर्जनों ट्रेनें रद्द व शॉर्ट टर्मिनेट, यात्रियों के लिए हेल्प डेस्क सक्रिय

हरिद्वार, 5 अगस्त। लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते पर्वतीय क्षेत्र से मलबा और चट्टानें रेलमार्ग पर गिर गईं, जिससे ट्रैक बाधित हो गया है। फिलहाल मरम्मत कार्य जारी है और रेलवे द्वारा समय-समय पर अपडेट जारी किए जा रहे हैं।
हरिद्वार जनपद मंगलवार शाम करीब 7 बजे हरिद्वार और मोतीचूर स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 29/04-05 पर भूस्खलन (लैंड स्लाइड) की घटना सामने आई है, जिससे इस रूट पर रेल संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
रेलवे प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य आरंभ कर दिया है, लेकिन सुरक्षा कारणों से कई ट्रेनों को रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है।

प्रभावित ट्रेनें: रद्द / शॉर्ट टर्मिनेट / शॉर्ट ओरिजिनेट

1️⃣ 12369 हावड़ा – देहरादून 04/08/2025 शॉर्ट टर्मिनेटेड (हरिद्वार पर)
2️⃣ 12370 देहरादून – हावड़ा 05/08/2025 शॉर्ट ओरिजिनेटेड (हरिद्वार से)
3️⃣ 04318 योग नगरी ऋषिकेश – लखनऊ 05/08/2025 रद्द
4️⃣ 04317 लखनऊ – योग नगरी ऋषिकेश 05/08/2025 शॉर्ट टर्मिनेटेड (ज्वालापुर पर)
5️⃣ 12055 नई दिल्ली – देहरादून 05/08/2025 शॉर्ट टर्मिनेटेड (हरिद्वार पर)
6️⃣ 54484 ऋषिकेश – हरिद्वार 05/08/2025 शॉर्ट टर्मिनेटेड (विरभद्र पर)
7️⃣ 54341 सहारनपुर – देहरादून 05/08/2025 शॉर्ट टर्मिनेटेड (लक्सर पर)

यात्रियों की सहायता के लिए रेलवे ने बनाई हेल्प डेस्क

रेलवे मंडल द्वारा हरिद्वार और देहरादून स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं।
इसके अलावा सभी प्रभावित स्टेशनों पर: लगी अनाउंसमेंट प्रणाली, तैनात टिकट चेकिंग स्टाफ, वाणिज्य निरीक्षक और सहयोग केंद्र
इन सभी माध्यमों से यात्रियों को तत्काल ट्रेन स्थिति की जानकारी दी जा रही है।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेन की स्थिति की जानकारी IRCTC या हेल्पलाइन से अवश्य प्राप्त करें। 📞 रेलवे हेल्पलाइन नंबर: 139

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद