हरिद्वार-मोतीचूर रेलखंड पर ट्रेनों की रफ्तार को फिर मिली हरी झंडी, ट्रायल इंजन ने पार किया हादसे का स्थल

हरिद्वार, 6 अगस्त। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने जानकारी दी कि मंगलवार को हरिद्वार-मोतीचूर के बीच हुए लैंडस्लाइड के बाद प्रभावित रेलवे ट्रैक को बुधवार दोपहर तक पूरी तरह दुरुस्त कर लिया गया है।
दोपहर 2:10 बजे ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन (OHE) को भी सफलतापूर्वक दुरुस्त किया गया और 2:15 बजे ट्रायल इंजन हरिद्वार से रवाना होकर 2:28 बजे दुर्घटनास्थल पार कर गया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि ट्रैक अब संचालन योग्य है। इसी के साथ रेल यातायात फिर से बहाल हो गया है।
5 और 6 अगस्त को इस लैंडस्लाइड की वजह से कुल 60 से अधिक ट्रेनें रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजिनेट की गईं। ओएचई लाइन को भी खासा नुकसान पहुंचा।

रातभर चला राहत-मरम्मत कार्य, अफसर रहे तैनात

रेलवे प्रबंधन ने आपात स्थिति में तुरंत मोर्चा संभालते हुए कर्मचारी, जेसीबी और अन्य मशीनों को रातभर प्रभावित स्थल पर तैनात रखा। मंडल रेल प्रबंधक सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर राहत कार्यों की निगरानी करते रहे।

यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं

⭐हरिद्वार व देहरादून स्टेशनों पर हेल्प डेस्क की स्थापना
⭐लाउडस्पीकर अनाउंसमेंट के माध्यम से सूचना
⭐टिकट चेकिंग स्टाफ और वाणिज्य निरीक्षकों की मदद से यात्रियों को जानकारी
⭐कई यात्रियों को बसों के ज़रिए हरिद्वार पहुंचाया गया

प्रभावित ट्रेनें – सूची एक नजर में
(ट्रेन संख्या नाम स्थिति)

12369 हावड़ा-दून शॉर्ट टर्मिनेटेड
12055 नई दिल्ली-दून शॉर्ट टर्मिनेटेड
14631 दून-अमृतसर रद्द 6 अगस्त
14887 ऋषिकेश-बाड़मेर रद्द 6 अगस्त
15119/20 बनारस-दून नजीबाबाद तक सीमित
14041/42 दिल्ली-दून नजीबाबाद तक सीमित
14310 यमुनानगर-लालकुआं समय परिवर्तित
22545/46 लखनऊ-दून हरिद्वार तक सीमित

यात्रियों से अपील

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व ट्रेन की स्थिति जानने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से जानकारी अवश्य लें।

अधिक अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद