
ऋषिकेश, 6 अगस्त। नगर निगम ऋषिकेश प्रशासन ने बुधवार को बड़ा अभियान चलाते हुए त्रिवेणी घाट स्थित चाट वाली गली से अवैध अतिक्रमण को हटा दिया। यह कार्यवाही सार्वजनिक मार्गों, फुटपाथों और नालियों पर किए गए अवैध कब्जों के विरुद्ध चलाए जा रहे निगम के विशेष अभियान का हिस्सा है।
नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि ने बताया कि शहर में आमजन के आवागमन और सफाई व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार से सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जा न करें, अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।
नगर निगम के अनुसार, अवैध अतिक्रमण न केवल यातायात में बाधा उत्पन्न करता है, बल्कि जल निकासी व्यवस्था को भी प्रभावित करता है। इसलिए जनता से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है ताकि शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाया जा सके।