मूसलाधार बारिश का कहर: घरों में घुसा पानी, पालिकाध्यक्ष ने मोर्चा संभाला

नीलम बिजल्वाण ने की अपील: “सतर्क रहें, सुरक्षित स्थानों पर रहें, अफवाहों से बचें”
मुनिकीरेती, 6 अगस्त। नगर पालिका मुनिकीरेती क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। तेज बारिश के कारण शीशम झाड़ी, 14 बीघा और ढालवाला क्षेत्रों के अनेक घरों और गलियों में पानी और मलबा भर गया, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने तत्काल सभी निकाय कर्मचारियों और पर्यावरण मित्रों को राहत कार्यों में जुटने और अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। पालिका की टीमों ने दिन-रात राहत कार्य करते हुए जेसीबी, टुल्लू और मोटर पंपों की सहायता से घरों व गलियों से पानी व मलबा हटाया।

पालिकाध्यक्ष ने लिया हालात का जायजा

मंगलवार रात और बुधवार को भी राहत कार्यों में तेजी देखी गई। पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण स्वयं प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर राहत कार्यों का निरीक्षण करती नजर आईं। उन्होंने स्थानीय निवासियों से संवाद करते हुए उन्हें संयम और सतर्कता बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता क्षेत्रवासियों की सुरक्षा है। सभी से अनुरोध है कि अफवाहों से बचें और आपात स्थिति में तुरंत पालिका कर्मियों को सूचना दें।

प्रशासन अलर्ट, जनता से सहयोग की अपील

पालिका द्वारा जारी अपील में कहा गया है कि क्षेत्रवासी सुरक्षित स्थानों पर रहें और प्रशासन का सहयोग करें। आपातकालीन स्थिति में तुरंत निकटतम पालिका अधिकारी से संपर्क करने को कहा गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद