
देहरादून, 5 अगस्त। उत्तराखंड कराटे एसोसिएशन की ओर से देहरादून स्थित इलाइट होटल में आयोजित रेफरी एवं जज प्रमाण पत्र वितरण समारोह में ऋषिकेश के कराटे खिलाड़ी सिद्धार्थ सिंह को नेशनल रेफरी व जज के रूप में नियुक्त किया गया।
इस मौके पर कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय महासचिव संजीव कुमार जांगड़ा ने सिद्धार्थ को नियुक्ति पत्र प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
गौरतलब है कि दिनांक 12 जून को देहरादून के परेड ग्राउंड मल्टी पर्पस हॉल में आयोजित कराटे नेशनल चैम्पियनशिप के अंतर्गत रेफरी एवं जज परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सिद्धार्थ सिंह ने भाग लिया था और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए।
सिद्धार्थ सिंह वर्तमान में कराटे कोच के रूप में भी सक्रिय हैं और युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित कर रहे हैं। उनके इस नए दायित्व से उत्तराखंड की खेल प्रतिभाओं को और भी निखरने का अवसर मिलेगा।