
नैनीताल, 7 अगस्त। नैनीताल जनपद में बीते 24 घंटों के दौरान हल्के से मध्यम बादल छाए रहे और कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई।
सबसे अधिक 147.0 मिमी बारिश हल्द्वानी में दर्ज की गई, जबकि रामनगर में सिर्फ 21.4 मिमी बारिश हुई जो कि जिले में सबसे कम है।
अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अहम बात यह है कि जिले के किसी भी क्षेत्र से अभी तक किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं मिली है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली है।
वर्षा विवरण (पिछले 24 घंटे में):
हल्द्वानी हल्के बादल 147.0 mm
नैनीताल बादल छाए हुए 98.5 mm
कालाढूंगी सामान्य 112.0 mm
रामनगर हल्के बादल 21.4 mm
श्री कैचीधाम हल्के बादल 97.3 mm
बेतालघाट हल्के बादल 105.0 mm
ओखलकांडा बादल छाए हुए 90.0 mm
बारिश के कारण जनपद नैनीताल के 8 ग्रामीण मोटर मार्ग फिलहाल बाधित हैं। जिला प्रशासन द्वारा सभी मार्गों को शीघ्र खोलने की कार्यवाही जारी है।
बाधित मार्ग :
1. सूखा-घोडियाटापू मोटर मार्ग
2. जिनौली-सकदीना मोटर मार्ग
3. डोलकोट-पागकटारा मोटर मार्ग
4. भीसां पिनरो मोटर मार्ग
5. फतेहपुर-बेल मोटर मार्ग
6. मल्यूटी-भद्यूनी मोटर मार्ग
7. अबेडकर-रिखोली मोटर मार्ग
8. हरीशताल मोटर मार्ग
⚡ पेयजल आपूर्ति में बाधा, कार्यवाही प्रगति पर
हल्द्वानी तहसील के नैनीताल रोड, बरेली रोड, रामपुर रोड, ऊंचापुल, कठघरिया और बिठोरिया क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित है। संबंधित विभागों द्वारा मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है।
जनपद के सभी नदी/नालों की स्थिति सामान्य है और कहीं भी बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है।
सूचना स्रोत: जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण / जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, नैनीताल