
ऋषिकेश 8 अगस्त। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए मोबाइल शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी के 6 मोबाइल, 7 नेकबैंड, 2 ईयरबड, 3 स्पीकर, 1 बाइक होल्डर, 1 पासबुक, आधार कार्ड, सैमसंग मोबाइल (काला), अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम बरामद कर लिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक 6 अगस्त की रात से 7 अगस्त की सुबह के बीच, पुरानी चुंगी स्थित बैष्णवी टेलीकॉम मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोर मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर ले गए थे। दुकान मालिक की तहरीर पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा दर्ज किया गया।
चोरी के शीघ्र खुलासे को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर विशेष टीम गठित की, जिसने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से 8 अगस्त को आस्था पथ पर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास से दो संदिग्धों को पकड़ा गया। तलाशी में उनके बैग से चोरी गया सामान बरामद हुआ।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा ने हत्थे चढ़े चोरों की पहचान राज राजभर (19) निवासी मीरा नगर, ऋषिकेश, ललित कश्यप (20) निवासी गोविंद नगर, ऋषिकेश के रूप में कराई है।
आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच अन्य जनपदों और राज्यों में भी की जा रही है। दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पूछताछ में खुलासा
दोनों आरोपी आपस में दोस्त हैं और नशे के आदी हैं। नशे की पूर्ति के लिए वे रात में दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करते थे। वे चोरी का माल बेचने जा रहे थे, तभी पुलिस ने दबोच लिया।