
देहरादून, 8 अगस्त। धराली, उत्तरकाशी में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने मानवीय पहल की है। समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने अगस्त माह का पूरा वेतन मुख्यमंत्री राज्य आपदा राहत कोष में जमा करने की घोषणा की है।
इसी के साथ, बीकेटीसी के सभी अधिकारी और कर्मचारी भी अपने अगस्त माह के वेतन से एक दिन का मूल वेतन स्वेच्छा से राहत कोष में देंगे।
बीकेटीसी अध्यक्ष द्विवेदी ने कहा कि धराली में आई आपदा ने कई लोगों को प्रभावित किया है। इस समय जरूरतमंदों के साथ खड़ा होना हमारा नैतिक कर्तव्य है। मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में योगदान देकर हम पीड़ितों को कुछ सहारा देने की कोशिश कर रहे हैं।
समिति द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अगस्त के वेतन से कटौती कर एकत्रित राशि को मुख्यमंत्री राज्य आपदा राहत कोष में जमा कराया जाएगा। इस पहल से उम्मीद है कि आपदा प्रभावित लोगों को त्वरित मदद पहुंचाई जा सकेगी।