
देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड ने नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र पंचायत में प्रमुख एवं उप प्रमुखों के निर्वाचन के दौरान हुई फायरिंग घटना का संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई की है।
आयोग द्वारा मिली रिपोर्ट 14 अगस्त के आधार पर पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद शाह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने की संस्तुति शासन को भेजी गई है। वहीं, थानाध्यक्ष बेतालघाट, अनीश अहमद को तत्काल निलंबित कर विभागीय कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
यह कदम चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में गंभीर चूक मानते हुए उठाया गया है। निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था और चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।