
ऋषिकेश, 30 अगस्त।श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश की एनसीसी कैडेट माही ने अपने कठोर परिश्रम और लगन से बड़ी उपलब्धि हासिल की है। माही का चयन दिल्ली में आयोजित होने वाले टीएससी (थल सैनिक कैंप) के लिए हुआ है। इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार और शहरवासियों में गर्व की भावना है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जमुना प्रसाद त्रिपाठी ने छात्रा माही को राष्ट्रीय शिविर में चयनित होने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माही ने कठिन परिश्रम और अनुशासन के बल पर यह सफलता प्राप्त की है। यह पूरे विद्यालय और ऋषिकेश के लिए गौरव का क्षण है।
इस अवसर पर सीनियर एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ने बताया कि माही निरंतर परेड और सभी एनसीसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही है। उनका चयन फायरिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो विद्यालय के लिए गर्व की बात है।
वहीं, एनसीसी अधिकारी विकास नेगी ने जानकारी दी कि टीएससी कैंप एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है, जिसमें कैडेटों को सैन्य प्रशिक्षण, शारीरिक क्षमता, निशानेबाजी और बाधा दौड़ जैसे आयोजनों में भाग लेने का अवसर मिलता है।
मौके पर संजीव कुमार, रंजन अंथवाल, प्रवीण रावत आदि उपस्थित रहे।