
नैनीताल 31 अगस्त। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने जनपद नैनीताल में 1 सितंबर सोमवार को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने “ऑरेंज अलर्ट” जारी किया है।
सावधानी बरतते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 1 सितंबर सोमवार को जनपद के सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी व निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश रहेगा।
यह आदेश सिर्फ उन्हीं शिक्षण संस्थानों पर लागू नहीं होगा, जहां छात्रों के लिए आवासीय और शैक्षणिक सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध हैं।
प्रधानाचार्यों को आवश्यकता अनुसार शिक्षक और स्टाफ को बुलाने का अधिकार दिया गया है, लेकिन दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले स्टाफ को अनावश्यक रूप से न बुलाने के निर्देश दिए गए हैं।
भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना, प्रशासन सतर्क
जनपद नैनीताल में 1 सितंबर सोमवार को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने “ऑरेंज अलर्ट” जारी किया है।
पूर्वानुमान के मुताबिक जिले में गर्जन, आकाशीय बिजली तथा अतितीव्र से अत्यंत तीव्र वर्षा के दौर की संभावना है। इसके चलते नदियों-नालों और गधेरों में जल स्तर तेजी से बढ़ सकता है तथा भूस्खलन जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं।
प्रशासन की अपील: सतर्क रहें, सुरक्षित रहें
अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि नदी-नालों के आसपास जाने से बचें। अनावश्यक यात्रा से परहेज करें। बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर ही रखें।
मौसम अपडेट्स पर ध्यान दें
मुख्य शिक्षाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे सभी शिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में इस आदेश का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित करें। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
📞 आपातकालीन संपर्क:
जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय, नैनीताल
☎️ 05942-231178 / 231179 / 231181
📧 deocnainital@gmail.com