राधाष्टमी महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न, दुर्लभ चरण दर्शन और भंडारे ने भाव-विभोर किया

ऋषिकेश, 31 अगस्त। मधुबन आश्रम में रविवार को राधा रानी का राधाष्टमी महा महोत्सव श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दिनभर चले इस भव्य आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा आश्रम भक्ति में डूबा रहा।
मुनिकी रेती कैलाश गेट चौक स्थित मधुबन आश्रम में रविवार सुबह मंगल आरती से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद साधु भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। दोपहर से लेकर रात्रि तक आश्रम भक्ति रस में डूबा रहा। आयोजन संचालन में आश्रम प्रबंधक हर्ष कौशल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

राधा रानी के दुर्लभ चरण दर्शन ने मोहा मन
शाम 4 बजे से श्री राधा रानी के दुर्लभ चरणों के दर्शन भक्तों के लिए खोले गए, जो रात 9:30 बजे तक चले। इस दौरान आश्रम में महाअभिषेक, संगीतमय कीर्तन, प्रवचन व आरती का आयोजन हुआ। रात्रि में भी भंडारा प्रसाद सभी को कराया गया। इस दौरान आश्रम अध्यक्ष परमानंद दास महाराज ने कहा कि राधा भक्ति से ही कृष्ण प्राप्ति संभव है। यदि हमें भगवान श्रीकृष्ण की प्राप्ति करनी है तो पहले श्री राधा रानी की भक्ति करनी चाहिए। उनकी कृपा से ही भगवान प्रसन्न होते हैं और परम लोक की प्राप्ति होती है।”

खेल प्रतियोगिताओं ने बढ़ाया उत्साह
भक्ति के साथ-साथ मटकी फोड़ प्रतियोगिता और Tug of War (रसा-कशी) जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। मटकी फोड़ प्रतियोगिता के विजेता: NDS School – प्रथम स्थान, SBM School – द्वितीय स्थान, Khushi Charitable Trust – तृतीय स्थान

धार्मिक अनुष्ठान में यह रहे मौजूद
नवीन अग्रवाल, सुदामा सिंघल, जितेंद्र बर्थवाल, हिमांशु गुलाटी, गोपाल अग्रवाल, पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, संजय अग्रवाल, नितिन गुप्ता, मानव जोहर, दिनेश कोठारी, विशाल कक्कड़, अभिषेक प्रभाकर, रास बिहारी दास, हरिभक्त दास, धर्मराज दास, राधा गोविंद दास, मुकुल शर्मा, कमल सिंह राणा, चंद्रवीर पोखरियाल, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका शिव मूर्ति कंडवाल इत्यादि।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद