
ऋषिकेश, 1 सितंबर। ऋषिकेश के काले की ढाल क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बेक़ाबू बस ने बड़ा हादसा कर दिया। हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रही लखनऊ नंबर की बस ने नियंत्रण खोते हुए पहले आईडीपीएल की ओर से आ रहे एक लोडर को टक्कर मारी, फिर सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल से जा टकराई। यही नहीं सड़क किनारे खड़ी एक कार को भी चपेट में ले लिया। अचानक हुए इस हादसे से मौके पर अफरातफरी मच गई।
हादसे में लोडर में सवार तीन लोग और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए हैं। दो घायलों को ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बस चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
स्थानीय लोगों के अनुसार, बस में यात्री सवार थे, जैसे ही बस काले की ढाल पहुंची और चालक नियंत्रण खो बैठा। बताया जा रहा है कि बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए थे, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
स्थानीय निवासियों की मांग
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से काले की ढाल क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है। उनका कहना है कि क्षेत्र में ढलान होने के कारण लगातार हादसे होते हैं, और स्पीड ब्रेकर से इन घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सकता है।