
डोईवाला, 1 सितंबर। झमाझम बारिश भी रक्तवीरों के जज़्बे को डिगा नहीं सकी। सोमवार को बालाजी फार्म, ऋषिकेश रोड पर आयोजित रक्तदान शिविर में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ती रही। हिमालयन हॉस्पिटल के तत्वावधान में हुए इस शिविर में 50 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।
बारिश की बूंदें भी रक्तदाताओं की हिम्मत को थाम नहीं सकीं। शिविर में पहुंचे सभी लोग “रक्तदान जीवनदान” के नारे के साथ उत्साहपूर्वक रक्तदान करते नजर आए।डॉ. लकक्षितानंदा और उनकी टीम में शामिल कविता बिष्ट, पंकज बहुगुणा, जगदीप, राजीव ने पैथोलॉजी जांच की।
इस दौरान मुख्य अतिथि एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। एक यूनिट रक्त कई जिंदगियों को जीवनदान दे सकता है। युवा वर्ग को आगे आकर नियमित रक्तदान करना चाहिए।
जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि रक्तदान जरूरतमंदों के लिए जीवनदायी अमृत है। पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा यह शिविर सामाजिक एकता और सेवा भाव का प्रतीक है।
मौके पर हिमालयन हॉस्पिटल ब्लड बैंक के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सुधीर जोशी, आयोजक प्रदीप नेगी, मंडलाध्यक्ष पंकज शर्मा, जीवनवाला ग्राम प्रधान गुरजीत सिंह लाडी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरिता जोशी, जिला मंत्री विनय कंडवाल, सामाजिक कार्यकर्ता सुषमा चौधरी, गुड्डू मिश्रा, मुन्ना चौहान, विशाल छेत्री, अवतार सिंह सैनी, संपूर्ण रावत, संतोषी बहुगुणा, सोनू गोयल, संदीप नेगी, विनीत राजपूत, अशोक राज पंवार, जयदीप लोधी, अंकित काला, सुरेंद्र लोधी आदि मौजूद रहे।