
देहरादून, 2 सितम्बर। दून पुलिस ने हरबर्टपुर में एक किराए के मकान पर चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मकान से तीन पुरुष और दो महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। मौके से आपत्तिजनक सामग्री और नगदी भी बरामद हुई। मास्टरमाइंड फरार है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह को मिली गोपनीय सूचना पर पुलिस ने हरबर्टपुर में अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार रात वार्ड नंबर 5, सोनिया बस्ती (निकट बिजली घर) स्थित एक किराये के मकान पर आकस्मिक छापेमारी की। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मु०अ०सं०- 249/25, धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
केयरटेकर से पूछताछ में बड़ा खुलासा
पूछताछ में मकान के केयरटेकर जय नारायण शर्मा ने बताया कि यह मकान राजकुमार नामक व्यक्ति के नाम पर किराये पर लिया गया था। राजकुमार बाहरी राज्यों से महिलाओं को बुलाकर उनसे देह व्यापार करवाता था। ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर सौदा तय किया जाता था। इसके बाद केयरटेकर जय नारायण पैसे लेकर ग्राहकों को महिलाओं के पास भेजता था। जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी राजकुमार पहले भी देह व्यापार के मामले में जेल जा चुका है और वर्तमान में फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।
गिरफ्तार आरोपी
1. जय नारायण शर्मा (45), पुत्र महेश आनंद शर्मा, निवासी ग्राम कांडा, थाना बड़कोट, जनपद उत्तरकाशी
2. हरि किशोर (45), पुत्र शिव शरण, निवासी मंडी चौक चिरंजीपुर, थाना विकासनगर, देहरादून
3. विक्की (26), पुत्र राकेश कुमार, निवासी रामबाग, हरबर्टपुर
4. आंचल (23), पुत्री दल बहादुर, मूल निवासी बनारस, वर्तमान पता – कैंप, जगाधरी, यमुनानगर, हरियाणा (23 वर्ष)
5. सिमरन चौधरी (26), पत्नी जसविंदर सिंह, निवासी लोनी मुस्तफाबाद, जिला गाजियाबाद, यूपी
फरार मास्टर माइंड
राजकुमार, पुत्र शिव कुमार, निवासी बाल्मीकि कॉलोनी, विकासनगर
पुलिस टीम में शामिल
AHTU निरीक्षक हरिओम राज चौहान, अ०उ०नि० बबीन सिंह, म०हे०कां० रचना डोभाल, कां० देवेंद्र सिंह, कां० प्रदीप रावत, म०कां० आरती, कोतवाली विकासनगर उप निरीक्षक संदीप पवार, कांस्टेबल राजेंद्र बर्थवाल।