
नैनीताल 2 सितंबर। मंगलवार सुबह नैनीताल जिले के हल्द्वानी-नैनीताल मोटर मार्ग पर आमपड़ाव नामक स्थान पर एक बड़ा पत्थर पहाड़ी से गिरने के कारण एक सवारी कार क्षतिग्रस्त हो गई। राहत की बात यह रही कि गाड़ी में सवार सभी व्यक्ति सुरक्षित हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
घटना की जानकारी सुबह 9:40 बजे किसी स्थानीय व्यक्ति द्वारा आपदा कंट्रोल रूम, नैनीताल को दी गई। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और राजस्व विभाग तथा पुलिस की टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया। कार में श्याम कुमार पुत्र मुन्नालाल और सुभाष पुत्र चमन लाल निवासी हरिद्वार सवार थे।
फिलहाल सड़क पर यातायात सामान्य रूप से चल रहा है, पर प्रशासन की ओर से यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की गई है, खासकर बरसात के मौसम में जब भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटनाएं आम हो जाती हैं।
सावधानी जरूरी:
अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने पहाड़ी मार्गों पर यात्रा कर रहे लोगों से अपील की है कि मौसम खराब होने की स्थिति में अनावश्यक यात्रा से बचें और स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।