जीएमवीएन के नए प्रबंध निदेशक को सौंपा 14 सूत्री मांग पत्र
ऋषिकेश,1 मार्च। कर्मचारी संघ गढ़वाल मंडल विकास निगम सातवें वेतन के अनुरूप यात्रा भत्ता देने समेत 14 सूत्रीय मांग पत्र नए प्रबंध निदेशक को सौंपा है। जल्द सकारात्मक कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
बुधवार को कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनमोहन चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जीएमवीएन के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक से मुलाकात कर कर्मचारी हितो से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल ने निगम में लंबे समय से कार्यरत कर्मचारियों को वन टाइम बेनिफिट, समान कार्य समान वेतन, वाहन चालकों को 2400 से 4600 ग्रेड पे के एसीपी का लाभ देने, पदोन्नति से छुटे प्रभारी चालकों को चालक पद पर पदोन्नत करने, मुनीकीरेती में पर्वत उड उल कंपनी को दोबारा चलाने, पर्यटन अनुभाग में रिक्त पदों पर पदोन्नति, गढ़वाल मंडल विकास निगम और कुमाऊं मंडल विकास निगम के एकीकरण के बजाय उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में समायोजित करने, सातवें वेतन के अनुरूप यात्रा भत्ता देने, स्थाई स्थानांतरण नीति, ड्रेस कोड लागू करने, पर्यटन आवास गृह कि साज सज्जा के लिए अनुदान राशि देने समेत 14 सूत्री मांगों को लेकर मांग पत्र प्रबंध निदेशक को सौंपा। कर्मचारी संघ अध्यक्ष ने बताया कि नए प्रबंध निदेशक ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मौके पर कर्मचारी संघ के महासचिव बीएम जुयाल, रणवीर सिंह रावत, अजय कांत, श्याम सिंह पंवार, राय चंद्र रावत आदि मौजूद रहे।