बकाया भुगतान को लेकर दफ्तर के सामने किया प्रदर्शन
ऋषिकेश,1 मार्च ठेकेदार महासंघ ऋषिकेश ने पीडब्ल्यूडी की ओर से कराए गए विभिन्न कार्यों का भुगतान नहीं करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। चेताया कि 1 सप्ताह के अंदर लंबित भुगतान नहीं किया तो कार्यालय में तालाबंदी और कार्य बहिष्कार जैसे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
बुधवार को ठेकेदार महासंघ के अध्यक्ष अमरीश गर्ग के नेतृत्व में संघ से जुड़े ठेकेदार रेलवे रोड स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय में एकत्रित हुए यहां पीडब्ल्यूडी पर निर्माण कार्य की एवज में भुगतान पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया आक्रोशित ठेकेदारों ने कहा कि विभाग कुछ चुनिंदा ठेकेदारों के ही भुगतान कर रहा है जबकि अन्य ठेकेदारों का भुगतान पिछले कुछ वर्षों से लंबित पड़ा है ऐसे में ठेकेदारों के समक्ष आर्थिक संकट गहरा गया है।
आरोप लगाया कि विभाग चहेते ठेकेदारों के अनुबंध गठित और उनका भुगतान भी कर रहा है। जबकि अन्य ठेकेदारों को बजट की कमी बताकर विभागीय अधिकारी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे ठेकेदारों ने एक स्वर में कहा कि इस तरह का पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही जी-20 में सिंगल बिड के कार्यों को आवश्यक शर्तें लगाकर स्थानीय ठेकेदारों को काम से वंचित किया जा रहा है, जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर चेताया की स्थानीय ठेकेदारों का लंबित भुगतान और जी-20 के कार्य 1 सप्ताह के अंदर नहीं दिए गए तो कार्यालय में तालाबंदी और कार्य बहिष्कार किया जाएगा। प्रदर्शन में नरेंद्र रावत, पिंकेश सैनी, विजय शर्मा, राजेंद्र कुकरेती, विकी पंवार, शीशपाल पोखरियाल, मंगलानंद आदि मौजूद रहे।