
रेलवे टीम तेजी से बहाल करने में जुटी, यात्रियों को हो रही दिक्कतें
ऋषिकेश/हरिद्वार, 8 सितंबर। हरिद्वार-मोतीचूर रेल मार्ग पर पहाड़ का भारी मलबा, चट्टानें और पेड़ गिरने से रेल यातायात ठप होने की बड़ी खबर सामने आई है।उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार सुबह 8 सितंबर 2025 करीब 6:40 बजे हरिद्वार-मोतीचूर रेल मार्ग पर पहाड़ का भारी मलबा, चट्टानें और पेड़ गिरने से ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन (ओएचई) क्षतिग्रस्त होने के कारण देहरादून, योगनगरी ऋषिकेश और ऋषिकेश मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रैक पर से मलबा हटाने और यातायात बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इस वजह से कई ट्रेनों को निरस्त, रिशेड्युल और शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
प्रभावित ट्रेनें
👉 रद्द (Cancelled): 22458 देहरादून-आनंद विहार टर्मिनल वंदेभारत एक्सप्रेस
54342 देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर
54482 ऋषिकेश-हरिद्वार पैसेंजर
54483 हरिद्वार-ऋषिकेश पैसेंजर
👉 रिशेड्युल (Rescheduled):
18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस शाम 5 बजे योगनगरी ऋषिकेश से चलेगी।
👉 शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजनेट:
13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस (हरिद्वार तक)
14632 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस (ज्वालापुर तक)
14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस (ज्वालापुर से)
14888 बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस (हरिद्वार तक)
14816 ऋषिकेश-श्री गंगानगर एक्सप्रेस (हरिद्वार से)
14113 सूबेदारगंज-देहरादून लिंक एक्सप्रेस (हरिद्वार तक)
14114 देहरादून-सूबेदारगंज लिंक एक्सप्रेस (हरिद्वार से)
22660 योगनगरी ऋषिकेश-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस (वीरभद्र तक)
12017 नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस (हरिद्वार तक)
12018 देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (हरिद्वार से)
19031 साबरमती-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस (हरिद्वार तक)
19032 योगनगरी ऋषिकेश-साबरमती एक्सप्रेस (हरिद्वार से)
रेलवे की अपील
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से ट्रेन की अद्यतन स्थिति की जानकारी अवश्य लें।
नोट:-नेशनल खबर 11 के यूट्यूब चैनल पर देखिए रेस्क्यू का लाइव वीडियो