
ऋषिकेश, 8 सितंबर। निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (एनजीए) के ऑडिटोरियम में भारतीय सेना के साहसिक अभियान ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। रायवाला कैंट से आए आर्मी कैप्टन मयंक सैन एवं उनकी टीम ने विद्यार्थियों को इस अभियान की रणनीति और सफलता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कैप्टन मयंक सैन ने बताया कि भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में विकास और समृद्धि के लिए किस प्रकार यह अभियान चलाया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि कैसे रणनीतिक संदेशवाहन और लक्ष्यों के सटीक चयन के माध्यम से सेना ने पीओजेके स्थित आतंकी कैंप सैयदना बिलाल को ध्वस्त कर बड़ी सफलता हासिल की।
इस कार्यक्रम में एनजीए, एनडीएस और डीएसबी विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने सेना के साहस, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम को करीब से समझा और प्रेरणा ली।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या एनडीएस ललिता कृष्णस्वामी, प्रधानाचार्या एनजीए डॉ. सुनीता शर्मा और अमृतपाल डंग ने कैप्टन मयंक सैन एवं उनकी टीम को स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
मौके पर एनजीए प्रशासनिक अधिकारी विनोद बिजल्वाण, समन्वयक सोहन कैन्तूरा, खेल प्रशिक्षक दिनेश पैन्यूली, शिक्षकगण गौरव त्रिपाठी, अक्षय कुमार, लोकेंद्र कैन्तूरा, स्वादीप पांडे, पूरन रावत, सुनील दत्त पांडे, विकास, गौरव मैठानी, राजबाला नौटियाल, दीपमाला कोटियाल, ममता नौटियाल, निकिता उनियाल, रजनी श्रीकोटी, सुनील शर्मा, श्रीति कालरा, आकांक्षा बलूनी, पियूष और सुशील सेमवाल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक अनुभव
यह व्याख्यान विद्यार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा बल्कि उन्हें भारतीय सेना की रणनीति, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम से गहराई से जुड़ने का अवसर भी मिला।