ऋषिकेश की साक्षी ने रचा इतिहास: ग्वालियर व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट में जीते दो स्वर्ण, बनीं MVP

ऋषिकेश। उत्तराखंड की बेटी साक्षी ने ग्वालियर में आयोजित नौवें राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया। टूर्नामेंट के दोनों प्रारूप 3×3 और 5×5 में साक्षी की टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
सबसे खास बात यह रही कि साक्षी को उनके बेहतरीन खेल के लिए मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP) चुना गया। फ़ाइनल मैच में उनकी टीम ने मणिपुर को 30 अंकों के बड़े अंतर से हराकर खिताब जीता।
साक्षी ने कहा कि इस सफलता का श्रेय वह अपने कोच और डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल, ऋषिकेश को देती हैं, जिन्होंने लंबे समय से उन्हें अभ्यास के लिए कोर्ट उपलब्ध कराया।

“सपनों को हकीकत बनाने के लिए हिम्मत, मेहनत और विश्वास चाहिए। जब हम खुद पर भरोसा रखते हैं, तो कोई भी चुनौती जीत में बदल सकती है।” – साक्षी

सिर्फ यही नहीं, साक्षी को हाल ही में उत्तराखंड का सर्वोच्च महिला सम्मान ‘तिलो रौतेली पुरस्कार’ भी दिया गया। चूँकि साक्षी टूर्नामेंट में व्यस्त थीं, इसलिए यह पुरस्कार उनकी मां ने ग्रहण किया।

साक्षी के अनुसार जब हमारे माता-पिता को हमारी वजह से सम्मान मिलता है, तो वह गर्व का क्षण शब्दों से परे होता है। साक्षी की इस उपलब्धि ने न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद