–एसडीम ने दिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश
डोईवाला, 1मार्च। डोईवाला विकासखंड के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय का जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान 13 सुपरवाइजर अनुपस्थित पाए गए हैरत की बात यह कि सभी ने अपनी मासिक कार्य योजना में कार्यालय में होना बताया गया। बुधवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण में नदारद मिले सुपरवाइजरों के मामले में एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
एसडीम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी ग्राम फतेहपुर टांडा विकासखंड डोईवाला के स्थलीय निरीक्षण में थी यह उनके द्वारा फोन पर जानकारी दी गई ।
कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ,कनिष्ठ सहायक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित पाए गए। जबकि सभी 13 सुपरवाइजर अनुपस्थित मिले। उनके द्वारा अपनी मासिक कार्य योजना में कार्यालय में होना बताया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी डोईवाला को सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लेकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने आंगनबाड़ी केंद्र लच्छीवाला प्रथम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका उपस्थित पाई गई। केंद्र में नामांकित 7 बच्चों में से 4 बच्चे उपस्थित पाए गए।
केंद्र में नवंबर 2022 के बाद टेक होम राशन वितरण नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में आंगनवाड़ी वर्कर ने जानकारी दी कि उच्च स्तर से प्राप्त ना होने के कारण वितरित नहीं किया गया है।