जीप में रखे चार नए टायर और टूल बॉक्स ले उड़े शातिर चोर
ऋषिकेश, 1 मार्च। नगर निगम के पार्षद की अपर गंगानगर ऋषिकेश से चुरायी जीप को चोर हरिद्वार बाईपास मार्ग पर एआरटीओ के समीप जंगल में छोड़कर भाग गए। चोर जीप में रखे चार नए टायर और टूल बॉक्स ले उड़े। पार्षद ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी है।
20 बीघा, बापूग्राम निवासी पार्षद गुरविंदर सिंह गुर्री ने बताया कि उनकी जीप हर रोज सुबह ऋषिकेश से उत्तरकाशी अखबार लेकर जाती है। चालक अपर गंगानगर में रहता है, लिहाजा जीप उसके पास ही रहती है। चालक घर के बाहर जीप को खड़ी रखता है।
बताया कि गुरूवार तड़के चालक दून तिराहा सेंटर में अखबार लेने के लिए घर से बाहर निकला तो जीप गायब देख उसके होश उड़ गए। तत्काल चालक ने जीप गायब होने की सूचना जीप मालिक पार्षद गुरविंदर सिंह को दी। मौके पर पहुंचे पार्षद और अन्य लोगों ने ढूंढखोज शुरू की। बताया जा रहा है कि चोरी हुई जीप सुबह करीब 7 बजे हरिद्वार बाईपास मार्ग पर एआरटीओ कार्यालय के समीप जंगल में मिली। जीप सही सलामत मिलने पर पार्षद और पुलिस ने राहत महसूस की। पार्षद गुरविंदर सिंह गुर्री ने बताया कि जीप में चार नए टायर जो उत्तरकाशी के प्रधान के लिए खरीद कर रखे थे, उन्हें चोर ले उड़े हैं। साथ ही टूल बॉक्स में भी हाथ साफ कर दिया है। कोतवाल खुशीराम पांडेय ने बताया कि चोरों का सुराग लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।