लालतप्पड़ में ठगी की सनसनी! एटीएम कार्ड बदलकर महिला के खाते से उड़ाए 31,500 रुपये

डोईवाला, 9 सितंबर। कोतवाली क्षेत्र लालतप्पड़ में एटीएम ठगी की सनसनीखेज घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से रुपये निकालने पहुंची दलजीत कौर पत्नी सरवन सिंह का कार्ड चार युवकों ने बदल डाला और 31,500 रुपये निकालकर फरार हो गए।
लालतप्पड़ पुलिस चौकी प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सभी एटीएम पर लोगों से सतर्क रहने की अपील की जाती है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

कैसे हुई वारदात
वार्ड नंबर-3, नियर गुरुद्वारा माजरी ग्रांट, लालतप्पड़ निवासी दलजीत कौर मंगलवार सुबह करीब 9 बजे एटीएम से पैसे निकालने गई थीं। जैसे ही उन्होंने बैलेंस चेक करने के लिए कार्ड डाला, उसी दौरान चार युवक एटीएम के अंदर घुस आए।
महिला के अनुसार, एक युवक ने हेलमेट पहन रखा था। एटीएम के बाहर मौजूद सुरक्षा गार्ड के बावजूद युवकों ने कार्ड बदलकर घटना को अंजाम दिया।

मोबाइल मैसेज से हुआ खुलासा
कुछ देर बाद महिला के मोबाइल पर 31,500 रुपये की निकासी का मैसेज आया। आरोपियों ने बदले हुए कार्ड से छिददरवाला स्थित एटीएम से रकम निकाली और मौके से फरार हो गए।

पाठकों के लिए सुझाव:

➡️एटीएम पर अनजान लोगों की मदद न लें।
➡️ट्रांजेक्शन के समय मोबाइल अलर्ट पर ध्यान दें।
➡️कार्ड किसी को भी न सौंपें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद