चारधाम यात्रा, कर्मचारियों का भविष्य और धार्मिक धरोहर पर फोकस

मुख्यमंत्री धामी से मिले बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, रखीं कई अहम मांगें
देहरादून, 9 सितंबर। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने मंगलवार देर शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके शासकीय आवास पर भेंट की। इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा के द्वितीय चरण की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बीकेटीसी के अस्थायी कर्मचारियों के वन टाइम सेटलमेंट, श्री त्रियुगीनारायण को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री धामी ने बीकेटीसी अध्यक्ष के आग्रह पर अस्थायी कर्मचारियों के वन टाइम सेटलमेंट की प्रक्रिया को गति देने हेतु शासन को उचित निर्देश दिए।
बीकेटीसी अध्यक्ष द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इस वर्ष मई-जून माह में रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्रियों ने धामों में दर्शन किए। हालांकि बरसात के दौरान प्रदेश में जानमाल की क्षति हुई, जिसका असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ा। प्रदेश सरकार के सहयोग से अब यात्रा पुनः सुचारु रूप से संचालित हो रही है।

6 सितंबर से यात्रा पुनः सुचारु

शनिवार, 6 सितंबर से निरंतर दर्शन हो रहे हैं। पिछले तीन दिनों में श्री बदरीनाथ धाम में 8,421 और श्री केदारनाथ धाम में 17,770 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।
अब तक:
श्री बदरीनाथ धाम: 12,99,880 श्रद्धालु
श्री केदारनाथ धाम: 14,93,170 श्रद्धालु
कुल मिलाकर: 27,93,050 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

श्राद्धपक्ष को देखते हुए आने वाले दिनों में तीर्थयात्रियों की संख्या में और वृद्धि की संभावना है।

विकास और सुविधाओं पर रखी मांगें

अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत श्री त्रियुगीनारायण को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने, सीमा माता मंदिर (चाई, जोशीमठ) के जीर्णोद्धार कार्य, बीकेटीसी को देहरादून में कार्यालय हेतु भूमि उपलब्ध कराने, आपदा की स्थिति में केदारनाथ सहित धामों तक पूजा सामग्री पहुंचाने के लिए हैलीकॉप्टर सुविधा प्रदान करने जैसी मांगें रखीं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीकेटीसी अध्यक्ष की मांगों पर सकारात्मक विचार करने और शासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद