
हल्द्वानी। उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मदद के लिए बड़ी राहत भेजी है। मंगलवार को 3800 राहत किट हल्द्वानी के HN इंटर कॉलेज पहुंची, जहां से इन्हें विभिन्न जनपदों में भेजा जा रहा है।
राहत सामग्री पहुंचाने वाले अधिकारी
मयंक गोस्वामी, एसडीएम पीलीभीत
विदेह सिंह, तहसीलदार पीलीभीत
वीरेंद्र सिंह, एआरटीओ पीलीभीत
राहत सामग्री का जनपदवार वितरण
नैनीताल – 1000 किट
पिथौरागढ़ – 900 किट
बागेश्वर – 900 किट
अल्मोड़ा – 500 किट
चंपावत – 500 किट
राहत सामग्री वितरण की जिम्मेदारी
अपर जिला अधिकारी नैनीताल शैलेंद्र सिंह नेगी ने जानकारी दी कि राहत सामग्री का वितरण निम्न अधिकारियों के नेतृत्व में किया जा रहा है –
परितोष वर्मा, उप जिलाधिकारी कालाढूंगी
राहुल शाह, उप जिलाधिकारी हल्द्वानी
रेखा कोहली, उप जिलाधिकारी न्यायिक हल्द्वानी
मनीषा बिष्ट, तहसीलदार हल्द्वानी
आपदा प्रभावित लोगों तक समय पर राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन ने विशेष टीम गठित की है।