रक्तदान से स्वच्छता तक: सेवा पखवाड़ा-2025 के लिए देहरादून मंडल हुआ तैयार

देहरादून, 10 सितंबर। देहरादून महानगर के सरदार पटेल मंडल कार्यालय, कांवली रोड पर सेवा पखवाड़ा-2025 के लिए मंडल कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता देहरादून महानगर मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कार्यकर्ताओं से सेवा पखवाड़ा को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने और इसे जनांदोलन बनाने का आह्वान किया। महानगर मंत्री मोहित शर्मा ने कहा कि सेवा, संस्कार और समर्पण ही कार्यकर्ताओं का मूल मंत्र होना चाहिए।
कैंट विधायक सविता कपूर ने इसे समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर एकजुट होने का अवसर बताया। सेवा पखवाड़ा महानगर संयोजक सुरेंद्र राणा ने सेवा पखवाड़ा की रूपरेखा प्रस्तुत कर कार्यकर्ताओं को लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया।
मौके पर महानगर मीडिया प्रभारी अक्षत जैन, कोषाध्यक्ष बबलू बंसल, सोशल मीडिया संयोजक महिपाल सिंह, मंडल महामंत्री मनोज कम्बोज, अजय सिंह, उपाध्यक्ष विनोद तोमर, रेखा निगम, संजू गुप्ता, मंत्री सुंदेश्वर ठाकुर, शिखा वसिष्ठ, सुषमा पंवार, कोषाध्यक्ष मृगेंद्र कपूर, कार्यालय प्रभारी राजेश सिंह, पार्षद बबीता गुप्ता, मीनाक्षी मौर्य, रजनी देवी, शक्ति केन्द्र संयोजक प्रमोद दत्ता, प्रमोद शुक्ला, सतीश साहनी, रजनी शर्मा, जगमोहन सिंह, बलबीर कुशवाहा, मुन्ना कुमार, सुरेश कुमार, अभिषेक गुप्ता, अमरनाथ कुमार, भारती गांगुली, मंदिरा चौधरी, राहुल जुयाल समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सेवा पखवाड़ा की रूपरेखा

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, और जनजागरूकता कार्यक्रमों जैसी सामाजिक गतिविधियों की रणनीति तैयार की गई। इस दौरान कार्यशाला में सभी कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़ा को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद