
आइजोल (मिजोरम)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम की पहली रेलवे लाइन समेत राजधानी आइजोल में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने तीन नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इन परियोजनाओं से पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के अवसरों को नई गति मिलेगी। इस दौरान उन्होंने तीन नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि पूर्वोत्तर का हर राज्य आत्मनिर्भर भारत की राह में मजबूत योगदान दे। उन्होंने मिजोरम के लोगों की मेहमाननवाज़ी और सांस्कृतिक धरोहर की भी प्रशंसा की।
इन परियोजनाओं के तहत सड़क, रेल, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी कई योजनाएं शामिल हैं, जिनसे मिजोरम की जीवनशैली और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
मुख्य बिंदु :
➡️पीएम मोदी ने मिजोरम के आइजोल में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
➡️कनेक्टिविटी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े बदलाव की संभावना।
➡️पूर्वोत्तर राज्यों को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा योगदान देने का आह्वान।
पीएम मोदी के संदेश
➡️पूर्वोत्तर भारत को देश की नई विकास धारा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता।
➡️कनेक्टिविटी, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक सुधार लाने का वादा।
➡️मिजोरम की समृद्ध संस्कृति और परंपरा की सराहना।
👉 जुड़े रहिए नेशनल खबर 11 के साथ, हर अपडेट सबसे पहले!