
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान और खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी
ऋषिकेश/डोईवाला, 13 सितंबर। भाजपा श्यामपुर मंडल और डोईवाला मंडल में शनिवार को सेवा पखवाड़ा को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई।
श्यामपुर में आयोजित कार्यशाला में क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कई जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बताया कि इस दौरान रक्तदान कैंप, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान और खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। यह पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से शुरू होकर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती तक चलेगा।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि समाज के हर वर्ग को इससे जोड़ा जाए ताकि अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित हो सके।
मौके पर मंडलाध्यक्ष चंद्रमोहन पोखरियाल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नरेंद्र रावत, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष सतीश सिंह, जिला उपाध्यक्ष पुष्पा ध्यानी, महामंत्री सत्यपाल राणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष सोनी रावत समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
डोईवाला से रिपोर्ट
भाजपा डोईवाला मंडल में सेवा पखवाड़ा कार्यशाला का आयोजन भानियावाला सोहनी परिसर में किया गया।
तय कार्यक्रमों के अनुसार, मंडल के 54 बूथों पर अलग-अलग आयोजन होंगे।
17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर होगा। 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सेवा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि सेवा पखवाड़ा राष्ट्र निर्माण की भावना को नई ऊर्जा देता है।
वहीं, जिलाध्यक्ष तड़ियाल ने कहा कि बूथ स्तर तक होने वाले कार्यक्रम संगठन की जड़ों को मजबूत करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा ने की। इस अवसर पर जिले की नवनियुक्त कार्यकारिणी का स्वागत पटका और फूलमालाओं से किया गया।
कार्यशाला में पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, जिला कार्यालय प्रभारी वंदना स्वामी, जिला मीडिया प्रभारी मनीष छेत्री सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।