
ऋषिकेश, 18 सितम्बर। एस एम शक्ति फाउंडेशन, ऋषिकेश ने लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन के सहयोग से रेलवे रोड स्थित कैंपस में स्व. शिव मोहन मिश्र की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 107 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 87 लोगों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया।
संस्था की संस्थापक सीमा मिश्र ने बताया कि स्व. शिव मोहन मिश्र हमेशा समाज सेवा के लिए तत्पर रहते थे। उनकी स्मृति को समर्पित करते हुए यह कैंप आयोजित किया गया है। संस्था महिलाओं को समर्पित विभिन्न सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय है।
संस्था के ललित मोहन मिश्र ने कहा कि उनके बड़े भाई स्व. शिव मोहन मिश्र एक जागरूक रक्तदाता थे, जो हमेशा दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करते थे। यहां तक कि निधन से 20 दिन पूर्व भी उन्होंने रक्तदान किया था।
कार्यक्रम में सीमा कोठारी, मीनाक्षी भट्ट, संध्या पाण्डेय, गरिमा मिश्र, सीमा सहगल, अपर्णा सिंह, शगुन भटनागर, डॉली, पारुल, हर्षिता, महेश किंगर, कपिल गुप्ता, राजेश अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजपाल खरोला, एआईसीसी के जयेंद्र रमोला, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, भाजपा मंडल के निवर्तमान महामंत्री पवन शर्मा, सुधीर राय, पंकज चावला, अरविंद जैन, मधु जोशी, मधु मिश्र, पुष्पा मिश्र, हेमंत गौड़, रामकुमार संगर, शिवम् शर्मा, नरेश अग्रवाल, देवेंद्र प्रजापति, प्रिंस मनचंदा, अजय गर्ग, अभिषेक शर्मा, आशु डंग, नवीन गांधी, विवेक तिवारी सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एम्स ऋषिकेश की ओर से ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. आशीष जैन ने संस्था के ललित मोहन मिश्र को रक्तदान शिविरों के नियमित आयोजन के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।