
ऋषिकेश, 18 सितम्बर। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ऋषिकेश के चुनाव में गुरुवार को सर्वसम्मति से सरदार गोविंद सिंह को निर्विरोध प्रधान चुना गया। इस अवसर पर पूरी संगत ने हर्षोल्लास व्यक्त करते हुए प्रधान जी को “लख-लख बधाईयां” दीं।
रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा परिसर सहित पूरे ऋषिकेश क्षेत्र की गुरु नानक नाम लेवा सिख संगतों में खुशी की लहर दौड़ गई। श्रद्धालुओं ने इसे सेवा और समर्पण की जीत बताया।
प्रधान चुने जाने के बाद सरदार गोविंद सिंह ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि वे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा को समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और जरूरतमंदों की सहायता के क्षेत्र में और अधिक सक्रिय बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि
गुरुद्वारा परिसर को संगत के लिए और सुविधाजनक बनाया जाएगा। युवाओं को गुरबाणी और सेवा कार्यों से जोड़ने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गरीब व असहाय परिवारों की मदद के लिए राहत योजनाओं को और मजबूत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह पद किसी सम्मान से अधिक “सेवा का अवसर” है और वे पूरी निष्ठा से संगत की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।