विश्वकर्मा मूर्ति विसर्जन में हुड़दंग: रायपुर से स्पोर्ट्स कॉलेज तक डीजे की धुन पर बेकाबू जश्न, सड़क पर अव्यवस्था

देहरादून। विश्वकर्मा जयंती के अगले दिन आस्था के नाम पर हुड़दंग देखने को मिला। रायपुर विकासखंड के महाराणा प्रताप चौक से लेकर स्पोर्ट्स कॉलेज से आगे तक गुरुवार दोपहर के बाद डीजे की धुन पर समाज का एक तबका सड़क पर हंगामा करता नजर आया।
ऑटो और लोडर में सवार युवक पूरे रास्ते बेहूदा प्रदर्शन करते रहे। सड़क पर वाहनों को आड़े-तिरछे खड़ा कर ट्रैफिक बाधित किया गया। इसी दौरान कई वाहनों की आपसी टक्कर भी हुई। चौंकाने वाली बात यह रही कि टकराव के बाद भी यही लोग दबंगई दिखाते रहे।

क्या हुआ घटनास्थल पर?

👉ऑटो और लोडर में सवार युवक पूरे रास्ते बेहूदा प्रदर्शन करते रहे।
👉सड़क पर वाहनों को आड़े-तिरछे खड़ा कर जाम जैसी स्थिति बना दी।
👉वाहनों की आपसी टक्कर हुई, लेकिन हुड़दंगी दबंगई दिखाते रहे।
👉कई आम लोग विवाद से बचने के लिए अपने वाहनों का नुकसान सहते हुए भी चुपचाप आगे बढ़ गए।

❓ बड़ा सवाल

क्या आस्था का मतलब लोगों की परेशानी बढ़ाना है?

स्थानीय लोगों की मांग

➡️पुलिस प्रशासन को ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
➡️धार्मिक आयोजनों को अनुशासन और मर्यादा में संपन्न कराना जरूरी है।
➡️विश्वकर्मा जयंती जैसे पावन अवसर को बदनाम करने वालों पर सख्ती होनी चाहिए।

👉 इस तरह आस्था के नाम पर अराजकता फैलाने वालों ने लोगों के मन में “यह कैसी आस्था?” जैसा सवाल खड़ा कर दिया है।

क्या आपने भी इस तरह का सामना किया है तो कमेंट किजिए 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद