ऋषिकेश में गूंजा रामभक्ति का स्वर, गणेश पूजन संग 65वीं रामलीला का आगाज

ऋषिकेश, 19 सितंबर। सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी ने गुरुवार देर शाम संतों के सानिध्य रामलीला मंचन का शुभारंभ भगवान गणेश एवं रामायण की पूजन-अर्चना से किया। इस दौरान महंत लोकेश दास, महंत रामेश्वर गिरी एवं वरिष्ठ नागरिकों ने अपने विचार रखे।
कमेटी के अध्यक्ष हरिराम अरोड़ा और महामंत्री योगेश कालरा ने बताया कि सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी पिछले 70 वर्षों से स्थापित है और इस बार 65वीं रामलीला का मंचन कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्षों से जुड़े कई कलाकार, संस्थापक और पदाधिकारी अब दिवंगत हो चुके हैं, इसलिए इस बार की रामलीला उन सभी पुण्यात्माओं को समर्पित है।
मौके पर पूर्व चेयरमैन दीप शर्मा, पार्षद संध्या एकांत गोयल, पार्षद सिमरन अमित उप्पल, पार्षद अजय दास, पार्षद धर्मेश मनचंदा, अक्षत गोयल, एसपी अग्रवाल, पीके जैन, आलोक चावला, पंकज शर्मा सहित कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य, कलाकार आदि मौजूद रहे।

आकर्षक प्रस्तुतियों से दर्शक मंत्रमुग्ध

रामलीला की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद रावण-वेदवती संवाद और कैलाश लीला का मंचन किया गया। कलाकारों की उम्दा प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही हास्य कलाकार राजेश नेगी नागराजा ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों को लोटपोट कर दिया, जबकि नटराज ग्रुप के सांस्कृतिक नृत्य ने भी समा बांध दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद