ऋषिकेश, 2 मार्च। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय एसपीएस ऋषिकेश की ओर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 11 सब्जी मंडी में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुड़ियाल ने करीब 43 छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें संक्रामक रोग के लक्षण और बचाव की जानकारी दी।
गुरुवार को राजकीय प्राथमिक स्कूल में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथी डॉक्टर विनय कुड़ियाल ने पंजीकरण के बाद बारी बारी से छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाई भी वितरित की। डॉ कुड़ियाल ने बताया कि निदेशक होम्योपैथी डॉक्टर जेएल फिरमाल के निर्देशन और जिला होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर स्नेहलता रतूड़ी के निर्देश में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। यह ऋषिकेश में पांचवा शिविर है, जिसका मकसद छात्र छात्राओं को संक्रामक और अन्य बीमारी से बचाना है। शिविर में फार्मासिस्ट अनिल उनियाल, प्रशिक्षु फार्मासिस्ट संध्या चमोली समेत रजिया, ममता आदि का सहयोग रहा।