अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में साधकों को सिखा रहे हैं योग
ऋषिकेश 2 मार्च अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में 127 वर्षीय पदम श्री योगाचार्य स्वामी शिवानंद पहुंचे हैं। जीएमवीएन के गंगा रिसोर्ट में योग महोत्सव के दूसरे दिन दून योग पीठ की ऋषिकेश शाखा ने योग पीठ देहरादून के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी महाराज के सानिध्य में 127 वर्षीय महायोगी पद्म श्री स्वामी शिवानंद महाराज को उत्तराखंड की टोपी, पवित्र गंगा जल कलश, अंग वस्त्र, पुष्प हार पहनाकर देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका हार्दिक अभिनन्दन किया। आचार्य बिपिन जोशी ने महाराज के दीर्घायु जीवन की मंगल कामना करते हुए उनको योग जगत का भीष्ण पितामह बताता और शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही वयोवृद्ध शिवानंद महाराज को दून योग महोत्सव के लिए भी आमंत्रित किया। मौके पर महायोगी जीतानंद महाराज, नाद योगी अनुरागी, योगाचार्य शिवम गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
वहीं, दूर योगपीठ ऋषिकेश शाखा में पांच दिवसीय विशिष्ठ हठ योग शिविर शुरू हुआ। पहले दिन महायोगी जीतानंद महाराज के योग शिक्षकों, विद्यार्थियों और साधकों को हठ योग की बारीकियां को बताया। दून योग पीठ के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने बताया 5 दिन तक ऋषिकेश अथवा देश विदेश से आए योग साधक इस निःशुल्क योग शिविर का लाभ ले सकते हैं।