ऋषिकेश, 3 मार्च। ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार के नेतृत्व में बूथ सशक्तिकरण की योजना तैयार की गई, जिसमें 14 शक्ति केंद्रों पर कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया गया। साथ ही निर्णय लिया कि सभी शक्ति केंद्रों पर राष्ट्रपति अभिभाषण कार्यशाला 10 मार्च तक पूर्ण कर दी जाएगी।
गुरुवार को आयोजित बैठक में भाजपा की पन्ना प्रमुख बूथ शक्ति केंद्र संयोजक और भाजपा की प्रत्येक इकाई को मजबूत करने पर चर्चा की गई।
प्रभारी मंडल राजकुमार राज ने कहा कि जब हमारी छोटी सी छोटी ईकाई मजबूत होगी तो बड़ी से बड़ी इकाइयां खुद मजबूत हो जाएंगी और प्रत्येक मतदाता तक पहुंचना हमारा लक्ष्य होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक मतदाता की समस्याओं के समाधान कार्य योजना में शामिल करने का आह्वान किया। प्रत्येक बूथ को मजबूत करना है और एक-एक मतदाता तक पहुंचना है जिसके लिए पन्ना प्रमुखों को भी जिम्मेदारी दी जाएगी। मंडल उपाध्यक्ष दिनेश सती ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा और निकाय चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। मौके पर मंडल महामंत्री पवन शर्मा, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा जगावर सिंह, मंडल मंत्री सौरभ गर्ग, दीपक बिष्ट,मंडल उपाध्यक्ष चंद्रेश्वर यादव, संजीव सिलस्वाल, ऋषि राजपूत, सचिन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी रंजन अंथवाल, अविनाश,आईटी प्रभारी नविता अग्रवाल, पार्षद शिवकुमार गौतम, राजेश दिवाकर, प्रदीप कोहली प्रभाकर शर्मा, रीना शर्मा, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा माधवी गुप्ता, ज्योति पांडे, राधेश्याम जाटव, रूपेश गुप्ता, मनीष बनवाल, मनोज जैन, अरुण जैन, सुजीत यादव, गंभीर मेवाड़, मदन मेहर, अरुण जुगलान, राजेंद्र बिजल्वाण, जयप्रकाश नारायण मौजूद रहे।