विभिन्न क्षेत्रों में मेयर अनिता ममगाईं ने किया निरीक्षण
ऋषिकेश,10 मार्च। नगर निगम प्रशासन शहर में क्षतिग्रस्त सड़कों की हालत सुधारने की कवायद में जुट गया है। मार्च के अंत तक कई सड़कों का निर्माण आधुनिक तकनीकी से कराया जाएगा।
शुक्रवार को नगर निगम मेयर अनिता ममगाईं ने विभिन्न क्षेत्रों के साथ बाजारों में भी सड़कों के कायाकल्प की कवायद शुरू कर दी। वार्ड 9 अंतर्गत मेनबाजार में निरीक्षण करते हुए उन्होंने कुछ स्थानों पर सड़क की स्थिति ठीक नहीं मिली। क्षेत्रवासियों सहित बाजार में आने वाले लोगों की सहूलियत के लिए उन्होंने तत्काल सड़क बनाने की घोषणा की। इस दौरान क्षेत्र के व्यापारियों की समस्याओं को भी मेयर ने सुना। इस दौरान व्यापारियों ने शौचालय की सुविधा प्रदान करने की मांग की जिस पर मेयर ने जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मेयर ने वार्ड 34 मालवीय नगर में निरीक्षण में भी निरीक्षण कर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने राशन कार्ड, पेंशन, आधार कार्ड की समस्याओं पर तत्काल प्रभाव से अधिकारियों को फोन कर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। बताया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डो में निगम द्वारा चरणबद्घ श्रंखला में सड़कों एवं नालियों का निर्माण कराया जा रहा है। बाजारों की कुछ सड़कों पर पैचवर्क के भी निर्देश दिए गये हैं।अधिकांश निर्माण कार्यों को इस माह के अंत तक पूरा करा लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी कार्यों की रूपरेखा तैयार हो गई है। प्रस्ताव भी पास हो गए हैं।
मौके पर पार्षद रीना शर्मा, गौरव कौशिक, बृजेश शर्मा, राजेश कोठियाल, अभिषेक शर्मा, दीपक डंग, दीपक अग्रवाल, आशु अरोड़ा, अजय कालरा, सुधीर गुप्ता,चुन्नु कालरा, संजय व्यास, राजपाल ठाकुर, पंकज शर्मा, पवन शर्मा, मदन कोठारी मोतीराम टुटेजा हरि शंकर मदान पंकज गुप्ता अमित गुप्ता प्रदीप गुप्ता राहुल पाल नवीन शर्मा राधा बल्लभ, सुनील कुठेलिया , पूजा पोखरियाल,रामेश्वरी कंडवाल,कालिका कंडवाल, मनमोहन सेमवाल, सुलतान सिंह,अनुराधा शर्मा, प्रीति जोशी,विमला पोखरियाल,भगवती,दीपू, कमला बडोनी आदि उपस्थित थे।