राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल छात्र हुआ सम्मानित
ऋषिकेश,10 मार्च। पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला, ऋषिकेश में बारहवीं कक्षा के छात्र सत्यम ने राज्य स्तरीय बसंतोत्सव चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्र को प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने सम्मानित किया है।
शुक्रवार को ढालवाला स्थित विद्या मंदिर कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने बताया कि सत्यम ने चित्रकला प्रतियोगिता में पहले विकासखंड, फिर जनपद एवं उसके बाद उत्तराखंड राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता 3 मार्च से 6 मार्च तक देहरादून राजभवन में आयोजित की गई। जिसमें छात्र सत्यम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ऋषिकेश क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले छात्र सत्यम को राज्यपाल गुरमीत सिंह द्वारा छात्र सत्यम का प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित करना स्कूल और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
प्रधानाचार्य ने छात्र को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने समस्त छात्रों को शुभकामना देते हुए संदेश दिया कि छात्र सत्यम से प्रेरणा लें। प्रत्येक छात्र के अंदर प्रतिभा होती है। उच्च स्तरीय बौद्धिक क्षमता, रचनात्मकता उत्पादकता में वह सभी से स्वयं को सर्वश्रेष्ठ साबित करता है मौलिकता उसकी प्रथम विशेषता होती है।