विभागीय अधिकारियों को लगाई फटकार, कार्य में तेजी लाने के निर्देश
ऋषिकेश,10 मार्च। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड पेयजल विश्व बैंक पोषित पैरी अर्बन अर्द्धनगरीय योजना के तहत गुमानीवाला, ऋषिकेश देहात और प्रतीतनगर, रायवाला और खदरी खड़कमाफ में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। पेयजल लाइन बिछाने के कारण टूटी सड़कों का निर्माण नहीं करने पर मंत्री अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही लीकेज की समस्या को जल्द दूर करने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में मंत्री अग्रवाल ने किये गए कार्यों की स्थिति जानी। जिस पर अधिकारियों ने अवगत कराया कि प्रतीतनगर, रायवाला और खड़कमाफ में पेयजल लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। गुमानीवाला और ऋषिकेश देहात में पेयजल लाइन बिछायी जा रही है।
इस पर मंत्री ने निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतीतनगर, रायवाला और खड़कमाफ में लीकेज की समस्या आ रही है, इससे आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यहां टूटी सड़कों को भी दुरस्त करने के निर्देश दिए।
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि गुमानीवाला और ऋषिकेश देहात में जल्द पेयजल लाइन बिछाई जाये। साथ ही जिन जगहों पर पेयजल लाइन बिछाई जा चुकी है, वहां वाटर हाइड्रो टेस्टिंग का कार्य अतिशीघ्र किया जाए।
इस मौके पर जल संस्थान के महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार रोहिला, अधिशासी अभियंता राजेंद्र पाल, सहायक अभियंता अरूण विक्रम रावत, कमलेश पंत मौजूद रहे।